Delhi: राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर Central Government ने लगाई रोक, चिट्ठी लिख कही ये बात
Zee News
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक 'राशन कार्ड डोर स्टेप डिलिवरी योजना' (Door Step Delivery of Ration) पर केंद्र सरकार (Central Government) ने रोक लगा दी है. जिसके बाद AAP ने ट्विटर पर भड़ास निकाली है.
नई दिल्ली: राशन की डोर स्टेप डिलीवरी (Door Step Delivery of Ration) करने वाली दिल्ली सरकार (Delhi Government) की योजना पर शुक्रवार को केंद्र सरकार (Central Government) ने रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव को मिली केंद्र की चिट्ठी में ये जानकारी दी गई है. केजरीवाल सरकार 25 मार्च से 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' को दिल्ली में लॉन्च करने वाली थी. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गए थे. लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार राशन माफिया खत्म करने के खिलाफ क्यों है?More Related News