Delhi में मॉनसून का इंतजार हुआ खत्म, पहली बारिश से सड़कों पर भरा पानी
Zee News
दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई है. बारिश से गर्मी में राहत मिली लेकिन सड़क पर ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी दिक्कतें भी आ रही हैं.
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजधानी दिल्ली में दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने दस्तक दे दी और मंगलवार को यहां 2.5 सेमी बारिश दर्ज की गई है. ताजा बारिश से दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून 16 दिन की देरी से पहुंचा है. बीते 19 साल में मॉनसून के आगमन में यह ज्यादा वक्त की देरी है और इससे पहले 2002 में मॉनसून 19 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था. Heavy rain leads to traffic slowing down at Delhi's Dhaula Kuan आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक के. जेनामणि ने मंगलवार सुबह दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बाद पुष्टि करते हुए कहा अब मॉनसून दिल्ली पहुंच गया है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लोनी देहात, नोएडा, खेकड़ा में बारिश हुई. — ANI (@ANI)More Related News