Delhi: दिवाली के बाद पिछले 5 सालों में सबसे खराब हुई वायु गुणवत्ता
Zee News
दिवाली के अगले दिन दिल्ली में पिछले 5 साल में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़े जाने के कारण वायु गुणवत्ता बिगड़ी है.
नई दिल्ली: दिवाली पर प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़े जाने के कारण उत्तर और मध्य भारत के कई भागों समेत राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ी, जिसके चलते दिवाली के अगले दिन दिल्ली में पिछले 5 साल में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPBC) के आंकड़ों के मुताबिक, पटाखे फोड़े जाने और पराली जलाए जाने की घटनाओं के चलते पिछले 24 घंटों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 462 दर्ज किया गया.
दिल्ली में वर्ष 2020 में दिवाली के अगले दिन 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 435 था जबकि 2019 में 368, 2018 में 390, 2017 में 403 और 2016 में 445 रहा था. इस साल दिवाली के दिन AQI 382 दर्ज हुआ.