Delhi: आखिर हर बार हल्की बारिश में भी क्यों भर जाता है प्रह्लादपुर अंडरपास में इतना पानी?
ABP News
Prahladpur Underpass: दक्षिणी दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित प्रह्लादपुर अंडरपास में तीन लेन का अंडरपास हल्की बारिश में भी डूब जाता है. जहां घुटनों तक पानी आसानी से इकट्ठा होना शुरू हो जाता है.
Prahladpur Underpass: दिल्ली के प्रह्लादपुर में थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही अंडरपास करीब 3 फीट तक पानी में डूब गया. हालांकि इसका कारण सिर्फ बारिश नहीं बल्कि सीवर और नाले का गंदा पानी भी है, जिसे इस सड़क के पास ही छोड़ा जा रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लोगों को इसकी जानकारी देते हुए कहा, "ट्रैफिक अलर्ट पुल में जलभराव होने के कारण बंद कर दिया है. बदरपुर से MB रोड जाने वाले यातायात को आश्रम की ओर डाइवर्ट किया गया है. कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें."
दक्षिणी दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित प्रह्लादपुर अंडरपास में तीन लेन का अंडरपास हल्की बारिश में भी डूब जाता है जहां घुटनों तक पानी आसानी से इकट्ठा होना शुरू हो जाता है. आज दोपहर हुई बारिश के बाद भी भारी जलभराव हो गया. शाम तक यहां का पानी करीब 5 फुट तक भर गया था. जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से बाधित हो गई है.