Dehradun Roads: देहरादून की सड़कें 31 अक्टूबर तक होंगी गड्ढा मुक्त, तेज हुई अभियान
ABP News
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 31 अक्टूबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. सतपाल महाराज इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.
Pothole Roads in Dehradun: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 31 अक्टूबर तक की समय सीमा तय की गई है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सभी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में फीडबैक भी लिया था. सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों को 31 अक्टूबर तक गड्ढा को करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को दिक्कत ना हो. इसके लिए प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है इसलिए यहां पर कुछ दिक्कतें आ रही हैं. फिर भी लिंक रोड समेत सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 सितंबर से प्रदेश भर में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. हालांकि बरसात की वजह से इसमें कुछ देरी हुई है, लेकिन अब इस अभियान को तेज गति से चलाया जा रहा है.