Dehradun News: नशा मुक्ति केंद्रों के लिए बनेगी गाइडलाइंस, जिलाधिकारी ने कमेटी बनाकर दिये ये निर्देश
ABP News
Guidelines for De addiction center: उत्तराखंड के देहरादून में नशा मुक्ति केंद्रों के लिए गाइडलाइन तैयार की जाएंगी. इससे पहले अक्सर नशा मुक्ति केंद्रों से कई वारदातों की खबर सामने आ चुकी है.
Guidelines for De addiction center in Dehradun: नशा मुक्ति केंद्रों से मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों के लिए विधिवत गाइडलाइन बनेंगी. जिसके आधार पर ही इसका संचालन हो सकेगा. इसके लिए डीएम देहरादून ने एक कमेटी बनाई है, जो नशा मुक्ति केंद्रों पर रिपोर्ट सौंपने के साथ ही इनके संचालन की गाइडलाइन भी तैयार करेगी. बताते चलें कि, देहरादून में सैकड़ों की संख्या में नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं. लेकिन इनके संचालन के लिए कोई गाइडलाइन निर्धारित नहीं हैं. अधिकतर नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन प्राइवेट ऑपरेटर कर रहे हैं. बिना रजिस्ट्रेशन के नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन भी अब जिला प्रशासन बंद करेगा.More Related News