Dehradun: बारिश ने उत्तराखंड में मचाई तबाही, जान हथेली पर रख टूटे पुल से नदी पार करने को मजबूर हुए लोग
Zee News
उत्तराखंड (Uttarkhand) के कई जिलों में सोमवार को हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस बीच देहरादून का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग जान हथेली पर रख एक अस्थायी पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं.
नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है और जमकर बारिश हो रही है. उत्तराखंड (Uttarkhand) के कई जिलों में सोमवार को हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. | People trying to cross Amlawa River via a temporary bridge, which was damaged due to heavy rainfall, in Dehradun district इस बीच उत्तराखंड (Uttarkhand) के देहरादून के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग जान हथेली पर रख एक अस्थायी पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. देहरादून जिले के अमलवा नदी (Amlawa River) पर बने इस पुल के ऊपर से तेज पानी बह रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग जान खतरे में डालकर पुल पार करते दिखे. हालांकि सभी लोग सुरक्षित नदी के दूसरी तरफ पहुंच जाते हैं.More Related News