DDA land scam: 3 कर्मचारियों पर FIR, 14 ठिकानों पर CBI का छापा
Zee News
डीडीए प्लॉट आवंटन घोटाले (DDA land scam) में सीबीआई ने 3 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर दिल्ली, यूपी सहित 14 ठिकानों पर छापा मारा.
नई दिल्ली: खोसला का घोंसला फिल्म जरूर देखी होगी जिसमें किसी के प्लॉट पर किसी और का कब्जा होता है. ठीक उसी तरह का मामला DDA में आया है जिसकी जांच सीबाआई कर रही है. CBI ने दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में DDA के प्लॉट का फर्जी ऑवंटन करने के मामले में DDA के तीन कर्मचारियों समेत 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिल्ली, लखनऊ और शामली में 14 ठिकानों पर छापेमारी की. दरअसल सीबीआई को शिकायत मिली थी कि DDA के कर्माचारी सुंधाशु रंजन, अजीत कुमार भारद्वाज और दर्वण सिंह ने इकबाल हुसैन, सुशील कुमार मीणा, राजवंत सिंह, जमालुद्दीन, और शकुंतला देवी और कुछ लोगों के साथ मिल कर दिल्ली के सरिता विहार के पास मदनपुर खादर इलाके में DDA के प्लॉट को अपने नाम करवा लिया है. इसके लिये बकायदा इन्होंने सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर किया.More Related News