Daughter's Day: बेटी दिवस को कुछ इस तरह करिए सेलिब्रेट
NDTV India
Daughters Day 2021: बेटियों को स्पेशल फील कराने के लिए डॉटर्स डे (बेटी दिवस) मनाया जाता है. इस दिन को आप किसी भी तरीके से मना सकते हैं. यह दिन बेटियों को सम्मान देने से लेकर उन्हें उपहार देने का दिन होता है, इस दिन के ज़रिए हम बेटियों को खास महसूस कराते हैं.
Daughter's Day 2021: वैसे तो बेटियों के लिए हर दिन खास होता है लेकिन बेटियों को महत्व देने के लिएबेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter's Day) मनाया जाता है. यह दिन बेटियों के लिए काफी खास होता है. इस दिन परिवार के लोग बेटियों के साथ अपना समय बिताते हैं. माता-पिता या घर के बड़े सदस्य बेटियों को उपहार देकर उन्हें खास होने का अहसास दिलाते हैं. हर साल सितंबर के चौथे रविवार को इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल 26 सितंबर को डॉटर्स डे पड़ रहा है. जिस तरह से हम फादर्स डे या मदर्स डे मनाते हैं उसी तरह से बेटियों के सम्मान के लिए हम डॉटर्स डे मनाते हैं.