Dahi Hair Mask: डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान तो हेयर मास्क में यूज करें दही, बाल होंगे स्मूथ और शाइनी
ABP News
दही हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है और विटामिन, खनिज पदार्थ और फैटी एसिड से भरपूर है. यह स्वास्थ्य को अच्छा करने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ को तेज करने में भी मदद करता है.
Dahi Hair Mask for Healthy Hair: हमें अक्सर दही खाने की सलाह दी जाती है. यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है और विटामिन, खनिज पदार्थ और फैटी एसिड से भरपूर है. यह स्वास्थ्य को अच्छा करने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ को तेज करने में भी मदद करता है. इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम पाए जाते हैं. यह बालो को पोषण देकर उन्हें ग्लोइंग और और मजबूत बनाता है. यह रूसी (Dandruff), खुजली और स्कैल्प इंफेक्शन से आराम दिलाने में मदद करता है. तो चलिए जानते है दही हेयर मास्क बनाने के तरीके के बारे में- 1. दही और अंडा का हेयर मास्कइस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में 4-5 चम्मच दही दही लें और उसमें एक अंडा मिक्स करें. अह असे अच्छी तरह से मिक्स करें और बालों पर 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें. बाद में शैंपू से बालों को धो दें. यह आपके बालों को जड़ों से पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाता है. इसके साथ ही वह शाइनी और लंबे भी होते है. यह आपको डैंड्रफ से छुटकारा देगा.More Related News