Cyclone Tauktae Rescue: 'बार्ज P-305' जहाज से नौसेना को मिले 22 शव, अब भी 65 लोग लापता, 186 को बचाया
Zee News
Barge P305 Rescue Update: नौसेना ने अभी तक जहाज में फंसी 186 जिंदगियों को बचा लिया है. जबकि जहाज से 22 लोगों के शव भी बरामद हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अन्य 65 लोगों की तलाश की जा रही है.
मुंबई: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) के बाद समुद्र में फंसे बार्ज P-305 जहाज का रेस्क्यू मिशन अभी भी जारी है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने जहाज में फंसे 273 लोगों में से 186 को सुरक्षित बचा लिया है, जबकि अब तक 22 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं 65 लोग अभी भी लापता हैं. नौसेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बजरा जहाज चक्रवात के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर समुद्र में फंस गया था और फिर डूब गया. तभी से मौसम बेहद खराब है, लेकिन इसके बाद जवानों ने बजरे P-305 पर मौजूद 273 लोगों में से 186 लोगों को बचा लिया है. इसमें से दो लोगों को 'ठगबोट' वारप्रदा से बचाया गया है. उन्होंने कहा कि तलाश एवं बचाव अभियान अभी जारी है, और लोगों को तट तक सुरक्षित लाने की उम्मीद हमने अब तक नहीं छोड़ी है. हालांकि लोगों के सुरक्षित मिलने की उम्मीद समय बीतने के साथ कम होती जा रही है.More Related News