Cyber Fraud Alert: अगर बचना चाहते हैं साइबर फ्रॉड से तो अपनाएं ये तरीके, नहीं तो देखते-देखते खाता हो जाएगा खाली
ABP News
Fraud Tips: जागरूकता की वजह से ठगी के तरीको में लगातार बदलाव आया है. लोग फ्रॉड से बचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. हाल के दिनों में पैनकार्ड मिसयूज करके लोन लेने व फर्जीवाड़ा करने के कई केस आए हैं.
How to Stop PanCard Missuse : अगर आपके पास पैनकार्ड (PanCard) है तो यह खबर आपके काम की है. इसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए. दरअसल जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) भी ठगी के तरीके बदल रहे हैं. ऐसे में आप तमाम सावधानी बरतने के बाद भी ठगी के शिकार हो सकते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि आपको ठगी का पता भी नहीं चल पाता.
लगातार ठगी के ऐसे केस आ रहे हैं, जिनमें जालसाज किसी के पैनकार्ड (Pancard) की डुप्लिकेट कॉपी बनाकर लोन या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ले लेते हैं और फिर उसका भुगतान नहीं करते. बाद में बैंककर्मी या तो आपको तंग करते हैं या आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. ऐसे में आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. आज हम आपको बता रहे हैं ठगी के उस नए तीरके के बारे में जिनके बारे में लोग नहीं जानते. साथ ही हम बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिनसे आप इस तरह की ठगी से बच सकते हैं.