CWC की मीटिंग में के सी वेणुगोपाल के 'बोझ' पर चिंता! हरीश रावत बोले- इनकी कुछ जिम्मेदारी दूसरे नेताओं में बांटी जाए
AajTak
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केसी वेणुगोपाल कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनके ऊपर काम का बहुत अधिक ‘बोझ’ है. उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल के पास बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, और इसका बंटवारा होना चाहिए.
हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस की लगातार हार के बाद शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की अहम बैठक हुई. बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी को विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा राज्य स्तर के मुद्दों पर भी ध्यान देना होगा और ‘मूड’ को ‘जीत’ में बदलना सीखना होगा. वहीं पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अलग-अलग तरह से इस दौरान अपनी बात रखी. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने तो पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के बोझ को कम करने का तक आग्रह कर दिया.
CWC की मीटिंग के दौरान संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल चर्चा में रहे. उनकी बढ़ती जिम्मेदारियों और काम के बोझ पर कुछ नेताओं ने चिंता भी जताई. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हालांकि वेणुगोपाल बहुत मेहनत और कठिन परिश्रम कर रहे हैं लेकिन उनपर काम का बहुत बोझ है. और वे एक साथ कई चीजें संभाल रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि के सी वेणुगोपाल की कुछ जिम्मेदारियों को दूसरे नेताओं के बीच भी बांटा जाना चाहिए.
वेणुगोपाल पर बहुत ज्यादा बोझ! बता दें कि वेणुगोपाल राहुल-सोनिया के अलावा खड़गे के भी करीबी हैं. और वे संगठन के कई विभागों की जिम्मेदारी संभालते हैं. चर्चा के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केसी वेणुगोपाल कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनके ऊपर बहुत अधिक ‘बोझ’ है. उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल के पास बहुत सारी चीजें हैं और उनमें से कुछ जिम्मेदारी अन्य नेताओं के बीच बांट देनी चाहिए.
हाल के चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें तुरंत चुनावी नतीजों से सबक लेते हुए संगठन के स्तर पर अपनी सभी कमजोरियों और खामियों को दुरुस्त करने की जरूरत है. ये नतीजे हमारे लिए संदेश है. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में उत्साह भरे नतीजों को हासिल करने के बाद विधानसभा के चुनावों में हमें धक्का लगा है, इसीलिए हमें कठोर निर्णय लेने होंगे.
सख्ती से कार्रवाई करें- राहुल पार्टी के नेताओं की आपसी लड़ाई पर सवाल उठाते हुए खड़गे ने कहा, ' मैं बार-बार कहता हूं कि आपसी एकता की कमी और एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी हमें काफी नुकसान पहुंचाती है. जब तक हम एक हो कर चुनाव नहीं लड़ेंगे, आपस में एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी का सिलसिला बंद नहीं करेंगे, तो अपने विरोधियों को राजनीतिक शिकस्त कैसे दे सकेंगे? नेता आपस में ही लड़ रहे हैं, यह सब बंद होना चाहिए.' इस बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि 'खड़गे जी सख्ती से कार्रवाई करें'.
यह भी पढ़ें: 'खड़गे जी एक्शन लीजिए...', CWC की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष से बोले राहुल गांधी, महाराष्ट्र-हरियाणा की हार पर खुलकर हुई चर्चा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बावजूद महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हो सका है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का नाम लगातार इस रेस में सबसे आगे बना हुआ है लेकिन एक और नाम की चर्चा हो रही है. केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के नाम की जैसे ही चर्चा हुई तो उन्होंने तुरंत सफाई दी.
एकनाथ शिंदे के मुंबई में महायुति की बैठक रद्द कर दिल्ली से सीधे सतारा में अपने पैतृक गांव जाने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि वह गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर बने गतिरोध से नाराज हैं. हालांकि, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इन दावों को खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि पार्टी प्रमुख अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, इसलिए अपने गांव गए हैं.