Covid-19 Vaccine: अमेरिका में मॉडर्ना के Spikevax Vaccine के पूर्ण इस्तेमाल की मंजूरी, टीकाकरण की रफ्तार में मिलेगी मदद
ABP News
Moderna Spikevax Vaccine: इस वैक्सीन को पहले अमेरिका में सिर्फ इमरजेंसी इस्तेमाल (Emergency Use) की मंजूरी दी गई थी. FDA ने कहा है कि वैक्सीन गुणवत्ता और सुरक्षा के मानकों को पूरा करता है.
US Approval Moderna Vaccine: अमेरिका ने मॉडर्ना (Moderna) के कोविड-19 वैक्सीन को इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से मंजूरी दे दी है. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration) ने सोमवार को घोषणा की है कि उसने मॉडर्न के कोविड-19 "स्पाइकवैक्स" वैक्सीन (Spikevax Vaccine) को पूर्ण स्वीकृति दे दी है. इस वैक्सीन को पहले अमेरिका में सिर्फ इमरजेंसी इस्तेमाल (Emergency Use) की मंजूरी दी गई थी. फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की ओर से कहा गया है कि ये वैक्सीन गुणवत्ता और सुरक्षा के मानकों को पूरा करता है.
मॉडर्ना के वैक्सीन को पूर्ण इस्तेमाल की मंजूरी