Covid-19 Vaccination Delhi: 18-44 एज ग्रुप में सिर्फ सेकेंड डोज लेने वालों को लगेगी Covaxin, सरकार ने जारी किया आदेश
Zee News
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने रविवार को निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को निर्देश दिया कि 18-44 साल एज ग्रुप में जून के महीने या अगले आदेश तक कोवैक्सीन सिर्फ दूसरी खुराक लेने वालों को लगाएं.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने रविवार को निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को निर्देश दिया कि 18-44 साल एज ग्रुप में जून के महीने या अगले आदेश तक कोवैक्सीन सिर्फ दूसरी खुराक लेने वालों को लगाएं. दिल्ली के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने स्वास्थ्य और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने को कहा है. आदेश में कहा गया है कि डीडीएमए का आदेश है कि कोवैक्सिन के लिए कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में कार्य करने वाले सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम यह सुनिश्चित करें कि जून या अगले आदेश तक कोवैक्सिन का उपयोग केवल उन लोगों (18-44 वर्ष की आयु) के टीकाकरण के लिए किया जाएगा, जिन्हें इस वैक्सीनेशन अभियान की दूसरी डोज लगनी है.More Related News