Covid-19 Updates: देश में 2 महीने बाद आए को कोरोना के सबसे कम केस, 24 घंटे में 2445 मरीजों की हुई मौत
Zee News
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave in India) अब धीरे-धीरे कंट्रोल में आने लगी है और देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.01 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 2445 मरीजों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर धीरे-धीरे कम होने लगा है और नए मामलों का ग्राफ लगातार गिर रहा है, लेकिन कोविड-19 से होने वाली मौत के आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 1.01 लाख नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 2445 मरीजों की मौत हुई. इससे पहले रविवार (6 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में 1.14 नए केस दर्ज किए गए थे और 2677 संक्रमितों की जान चली गई थी. देश में 2 महीने बाद कोरोना वायरस (Coronavirus New Cases) के इतने कम मामले सामने आए हैं. इससे पहले 5 अप्रैल को इससे कम केस दर्ज किए गए थे और 96 हजार 982 लोग कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हुए थे.More Related News