Covid-19 Updates: कोरोना के एक्टिव केस में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 1.34 लाख नए केस; 2899 मरीजों की मौत
Zee News
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं और देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.34 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 2899 मरीजों की मौत हो गई.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी और पिछले 24 घंटे में नए मामले थोड़े बढ़े हैं, लेकिन मौत के आंकड़ों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19 in India) के 1.34 लाख नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 2899 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इससे पहले बुधवार (2 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 1 लाख 32 हजार 788 नए केस दर्ज किए गए थे और 3207 संक्रमितों की मौत हुई थी. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1 लाख 34 हजार 105 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2899 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 84 लाख 40 हजार 988 हो गई है, जबकि 3 लाख 38 हजार 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.More Related News