COVID-19 In UK: ब्रिटेन में कोविड से हाहाकार के बाद टीकाकरण और बूस्टर डोज पर जोर, अबतक 1.11 करोड़ से ज्यादा संक्रमित
ABP News
COVID-19 In UK: ब्रिटेन में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड 93,045 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. महामारी की वजह से 111 और लोगों की मौत दर्ज की गई है.
COVID-19 In UK: ब्रिटेन में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन देश में रिकॉर्ड 93,045 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जो अब तक का सबसे अधिक दैनिक मामला है. नए मामलों में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के साथ-साथ डेल्टा के भी मामले सामने आ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन नए कोविड-19 मामलों की रिकॉर्ड संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम (UK)में अब तक कुल 1.11 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.
ब्रिटेन में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में इस महमारी की वजह से अब तक कुल 1.11 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं इस घातक महामारी की वजह से 111 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 147,000 से अधिक हो गई. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में बढ़ते ओमिक्रोन के मामले को लेकर चिंता जाहिर की है.