Covid 19 Cases: दिल्ली हरियाणा समेत इन राज्यों को केंद्र की चिट्ठी, कोरोना मामलों पर अलर्ट रहने को कहा
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में पिछले सप्ताह कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर पत्र लिखकर सख्त निगरानी बनाए रखने को कहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखकर पिछले सप्ताह कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर सख्त निगरानी बनाए रखने को कहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि अगर आवश्यक हो तो पूर्व जरूरी कार्रवाई भी कर सकते हैं. वहीं देश में 1,109 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,33,067 पर पहुंच गयी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 11,492 रह गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 43 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.