Covid-19: डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है ये नया प्रकार, भारत में 7 मामले आए सामने
ABP News
Mutant of Delta Variant Found in India: भारत में डेल्टा वैरिएंट के नए स्वरूप यानी म्यूटेंट के नए मामले सामने आए हैं, जो डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा घातक हैं.
Mutant of Delta Variant Found in India: कोविड-19 महामारी पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से दुनिया भर के देशों में गंभीर समस्या बनी हुई है. इस बीच कोरोना का म्यूटेंट स्वरूप डेल्टा वैरिरंट आया, जिसे अध्ययन में ज्यादा संक्रामक और घातक माना गया. ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद इस वैरिएंट की निगरानी और मूल्यांकन किया जा रहा था. अब भारत में इस डेल्टा वैरिएंट के नए स्वरूप यानी म्यूटेंट के नए मामले सामने आए हैं, जो डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा घातक हैं. हालांकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत कम है.
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने ये रिपोर्ट जारी की है कि इंदौर में कोविड-19 संक्रमित डेल्टा वैरिएंट के नए म्यूटेंट के मामले डिटेक्ट हुए हैं, जो डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है. इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्य ने बताया कि उनमें से दो महू छावनी में तैनात सेना के अधिकारी हैं. सैंपल सितंबर में लिए गए थे.