COVID-19: क्या कोरोना पॉजिटिव मां बच्चे को अपना दूध पिला सकती है?
The Quint
World Breastfeeding Week| Coronavirus Disease (COVID-19) and Breastfeeding: How do mothers who have tested COVID-19 positive manage breastfeeding, precautions and measures. क्या कोरोना संक्रमित मां अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करा सकती है?
[दुनिया भर में 1-7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) मनाया जाता है. इस मौके पर ये स्टोरी दोबारा पब्लिश की जा रही है.]कोरोना काल में इस बारे में चिंता जताई जा रही है कि बच्चे को स्तनपान कराने वाली मां को अगर COVID-19 हो जाए, तो क्या उसका दूध पीने से बच्चा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है. कोरोना पॉजिटिव मां को स्तनपान कराना चाहिए या नहीं? किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? फिट यहां इन्हीं सवालों का जवाब दे रहा है.वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक मां-शिशु के संपर्क और स्तनपान पर सिफारिशें न केवल शिशु के COVID-19 संक्रमण के संभावित जोखिम के आधार पर होनी चाहिए, बल्कि स्तनपान न कराने से जुड़ी बीमारियों की आशंका, फॉर्मूला फूड के अनुचित इस्तेमाल से होने होने वाली हानि के आधार पर भी होनी चाहिए. ये भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि मां का दूध पीने से नवजात को जो फायदे होते हैं, वो कोरोना संक्रमण के जोखिम से कहीं ज्यादा हैं.क्या कोरोना संक्रमित मां अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करा सकती है?हां, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कोरोना संक्रमित मां नवजात को अपना दूध दे सकती है. WHO की ओर से कहा गया है, "यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मां के दूध से वायरस का संक्रमण हो सकता है या नहीं."मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदेशना रे के मुताबिक ब्रेस्टमिल्क में वायरस नहीं होता है और इसे शिशु को सुरक्षित तरीके से दिया जा सकता है.संक्रमण की आशंका मां के दूध की बजाए बच्चे को संभालने के दौरान और फीड कराते वक्त ड्रॉपलेट के डायरेक्ट फैलने से अधिक होती है.डॉ सुदेशना रे, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुंबईदिल्ली के अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा चौधरी बताती हैं कि अब तक कोरोना संक्रमित या संक्रमण की संदिग्ध मां के दूध में एक्टिव नोवल कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है और न ही ब्रेस्टफीडिंग से कोरोना वायरस ट्रांसमिशन की बात साबित हो सकी है.इसलिए मांओं को सलाह दी जा रही है कि वो नवजात को अपना दूध दे सकती हैं. हालांकि संक्रमित मां से बच्चे को संक्रमण का खतरा उन सूक्ष्म बूंदों से हो सकता है, जो बोलने, छींकने या खांसने के दौरा...More Related News