Covid-19 के डेल्टा वैरिएंट को लेकर राहत भरी खबर, 'सब-वैरिएंट ज्यादा संक्रामक नहीं'
NDTV India
महामारी की दूसरी लहर की धीमी पड़ती चाल के बीच कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया गया है. लेकिन इसके सब-वैरिएंट को लेकर अच्छी खबर आई है. सब-वैरिएंट के ज्यादा संक्रामक होने की संभावना नहीं है.
भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) (Indian Sars cov2 Genomics Consortium) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) के उप-स्वरूपों (Delta Sub Variant) एवाई.1, एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना नहीं है. इंसाकॉग ने हालिया बुलेटिन में यह भी कहा कि एवाई.3 को डेल्टा के नए उप-स्वरूप के रूप में चिह्नित किया गया है. बुलेटिन में कहा गया कि इस उत्परिवर्तन के बारे में कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं है, लेकिन इंसाकॉग इसपर लगातार नजर रखेगा.More Related News