Covid-19 की जांच के लिए आ गई एक और Testing Kit, केवल 4 मिनट में बता पाएगा रिजल्ट
ABP News
Corona Testing Kit: कोविड संक्रमण के तेज रफ्तार के दौरान में सबसे पहली चुनौती इसकी जांच को लेकर आती है
Corona Testing Kit: कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई है. देश कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की रफ्तार में कमी देखी गई है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमें कोरोना संक्रमण और उसके जांच को लेकर बेफिक्र हो जाना चाहिए.
कोविड संक्रमण के तेज रफ्तार के दौरान में सबसे पहली चुनौती इसकी जांच को लेकर आती है. कोरोना के दौरान मरीज में होने वाले लक्षणों की गंभीरता का पता समय पर नहीं लगाया गया तो यह जीवन के लिए खतरा पैदा कर देता है. इस बीच चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने एक नया कोरोनावायरस टेस्टिंग किट विकसित किया है जो PCR लैब टेस्ट जैसा ही रिजल्ट केवल चार मिनट में दे सकता है.