Covid: कोरोना के केस लगातार 4 लाख के पार, 3,915 लोगों की मौत
The Quint
Coronavirus in India: Covid: कोरोना के केस लगातार 4 लाख के पार, 3,915 लोगों की मौत, India covid new cases 414188 3915 deaths in the last 24 hours Union Health Ministry
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के केस 4 लाख के पार पहुंच गए. ऐसा पहली बार हुआ है, जो कोरोना के केस लगातार दो दिन 4 लाख के पार हो गए हैं. शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,14,188 नए कोरोना केस सामने आए और 3,915 लोगों की मौत हुई.इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 4,12,262 नए मामले सामने आए और 3980 लोगों की मौत हुई थी. ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 1 मई को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. और 5 दिन बाद यानी 6 मई को फिर ये आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है. 1 मई- को 4,01,993 नए केस आए थे और 3523 लोगों की मौत हुई थी.पिछले 14 दिनों के आंकड़े6 मई-4,12,262 नए केस- 3980 मौतें5 मई- 3,82,315 नए केस- 3780 मौतें4 मई- 3,57229 नए केस-3,449 मौतें3 मई - 3,68,14 7 नए केस-3417 मौतें2 मई- 3,92,488 नए केस- 3689 मौतें1 मई- 4,01,993 नए केस- 3523 मौतें30 अप्रैल-3,86,452 नए केस- 3498 मौतें29 अप्रैल- 3,79,257 नए केस- 3645 मौतें28 अप्रैल- 3. 60 नए केस- 3293 मौतें27 अप्रैल- 3.23 नए केस -2,771 मौतें26 अप्रैल - 3.52 नए केस- 2813 मौतें25 अप्रैल - 3.49 नए केस- 2767 मौतें24 अप्रैल - 3.46 नए केस- 2624 मौतें23 अप्रैल - 3.32 नए केस- 2263 मौतेंये भी पढ़ें- राजस्थान: 10 मई से संपूर्ण लॉकडाउन-10 प्वाइंट में समझिए नियम कायदे(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News