Covaxin के 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल को दिल्ली HC में चुनौती, कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
Zee News
2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के फेज 2 और फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की गई है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के फेज 2 और फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. हालांकि इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की गई है. भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के 2 से 18 साल के बच्चों पर फेज 2 और 3 के ट्रायल को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी गई है. संजीव कुमार की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि कानून के हिसाब से जिस व्यक्ति पर ट्रायल हो रहा है उसकी अनुमति जरूरी है, जबकि 18 साल से कम उम्र के बच्चे नाबालिग होते हैं और ऐसे में उनकी सहमति कानूनन मायने नहीं रखती.More Related News