Corruption in Shahjahanpur: ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों के साथ मिलकर हड़प ली 16 लाख की ग्राम निधि, 2 गिरफ्तार
ABP News
शाहजहांपुर के कलान ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों के साथ मिलकर 16 लाख की ग्राम निधि हड़प ली. पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Shahjahanpur Corruption Case: यूपी (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर की कलान ब्लॉक में तैनात अधिकारियों ने अपने ही विभाग के लाखों रुपए डकार लिए. मामले का पता चलने के बाद 10 लोगों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के एक अधिकारी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब बाकी फरार अधिकारियों और ब्लॉक प्रमुख की तलाश कर रही है. जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात एडीपीएम, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा सहित 10 लोगों पर गबन का आरोप है.
दरअसल, ग्राम पंचायत रफियाबाद कलान को नगर पंचायत घोषित किया गया था. इस दौरान रफियाबाद कलान की ग्राम निधि में लगभग 16 लाख रुपये बचे हुए थे. इन्हीं लाखों रुपये पर ब्लॉक के अधिकारियों की नीयत खराब हो गई. गबन में ब्लॉक के एडीओ पंचायत धनराज पटेल, ग्रामीण स्वच्छ मिशन के एडीपीएम देवीलाल मोर्या, ग्राम सचिव, अरुण कुमार निगम, अकाउंटेंट दीपक कुमार राव, राहुल वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा के डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल किया गया. सभी ने मिलकर 15 लाख 77 हज़ार 963 रुपये प्राइवेट खातों में ट्रांसफर कर दिए.