Coronavirus: WHO ने भारत में पाए जाने कोरोना वेरिएंट का नया नाम किया तय
Zee News
इस तरह का एक शक्ल जो सबसे पहले ब्रिटेन में नजर आई थी और जिसे अब तक B.1.1.7 नाम से जाना जाता है उसे अब से ‘‘अल्फा’’ स्वरूप कहा जाएगा.
जिनेवा: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइंजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस की अलग-अलग शक्लों की नामावली का नया इंतेजाम शुरू करने का ऐलान किया है. इन शक्लों को अब तक उनके तकनीकी अक्षर-संख्या कोड के नाम से जाना जाता है या उन देशों की शक्लों के तौर जाना जाता है, जहां वे सबसे पहले सामने आए थे. WHO ने कहा कि एक गैर जानिबदाराना (निष्पक्ष) और समझने लायक संतुलन बनाने के लिए अब वायरस के सबसे ज्यादा ‘चिंताजनक’ शक्लों की पहचान यूनानी भाषा के अक्षरों के ज़रिए होगी.More Related News