Coronavirus In UP: सामने आए 4844 नए केस, 24 घंटे में 234 मरीजों की हुई मौत
ABP News
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4844 नए मामले सामने आए है. इस अवधि में 14086 मरीज हुए ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,844 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 14,086 लोग इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 84,880 रह गई है. 24 घंटे में 234 लोगों की मृत्यु हुई. रविवार को प्रदेश में 3 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. 75 जिलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 1,29,28,280 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इनमें से 33,47,533 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई है. उन्होंने बताया कि 18 से 45 साल के लोगों के लिए 1 जून से 75 जिलों में वैक्सीन कार्यक्रम किया जाएगा.More Related News