Coronavirus Data India: देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए केस, 4 हजार से ज्यादा मौत
Zee News
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिल रही है. भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिल रही है. भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में देश में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों की जान गई है. जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4 लाख 12 हजार 262 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3980 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गई है, जबकि 2 लाख 30 हजार 168 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.More Related News