Coronavirus संकट की स्थिति पर सरकार को घेरने की तैयारी, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम के साथ Sonia Gandhi की बैठक
Zee News
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी की खबरें सामने आई हैं. कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात को लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगीं. पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बैठक में भाग लेंगे.
नई दिल्ली: कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) शनिवार को देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस (Coronabirus) संक्रमण की रफ्तार को लेकर बनी वर्तमान स्थिति के मुद्दे पर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बैठक में भाग लेंगे. बैठक में देश में कोविड-19 (Covid-19) की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जनता की मदद करने का सुझाव दे सकती हैं. बैठक के दौरान देश के कई राज्यों में जारी वैक्सीन की कमी का मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. दरअसल महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार में वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आई हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीके के निर्यात पर तत्काल रोक लगाने और हर किसी के लिए टीकाकरण की शुरुआत करने की मांग की थी.More Related News