Coronavirus की Third Wave को लेकर अगले 125 दिन हैं बेहद महत्वपूर्ण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की चेतावनी
Zee News
Coronavirus Third Wave: दुनिया पर कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. नीदरलैंड में 300 फीसदी और अफ्रीका में 50 प्रतिशत कोरोना के नए मामले अचानक बढ़ गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया कोविड-19 की तीसरी लहर (Third Wave) की ओर बढ़ रही है. हम भी इसका शिकार हो सकते हैं. अगले 100 से 125 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) अभी खत्म नहीं हुई है. तीसरी लहर कितनी खतरनाक होगी यह कोरोना नियमों के पालन करने और वैक्सीनेशन पर निर्भर करेगा.More Related News