Coronavirus: अब कोरोना को मात देगी गठिया की दवा! WHO ने कोविड दवाओं की सूची में किया शामिल
ABP News
WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीजों में उपयोग के लिए गठिया के उपचार वाली टोसीलिज़ुमैब को पूर्व योग्यता दी है.
WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीते दिन कहा कि उसने कोविड-19 के अस्पताल में भर्ती मरीजों में उपयोग के लिए गठिया के उपचार वाली टोसीलिज़ुमैब को पूर्व योग्यता दी है. स्विस फर्मा दिग्गज रोश की बनाई गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कोविड-19 से पीड़ित लोगों में मृत्यु के जोखिम को घटाने में और अस्पताल में कम समय गुजारने में मदद करती है. डब्लूएचओ ने संयुक्त राज्य अमेरिका समेत यूरोपीय संघ की तरह पहले से अस्पतालों में गंभीर कोविड मरीजों के इलाज के लिए इसके इस्तेमाल की सिफारिश की है.
जानकारी के मुताबिक, ये कम मात्रा में होती है और काफी महंगी होती है. कम आय वाले देशों में इसकी एक खुराक $600 तक जाती है. डब्लूएचओ ने कहा कि इसकी पूर्व योग्यता इसे और उपलब्ध कराने में मदद कर सकती है. टोसीलिज़ुमैब को पहले अधिकतर 120 देशों में गठिया के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता था. वहीं, महामारी के वक्त ये एक खतरनाक साइटोकाइन स्टॉर्म को दबाने में मददगार साबित होते दिखी है.