Corona Vaccine: डेल्टा वेरिएंट के खतरे के बीच WHO ने कहा- वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की फिलहाल नहीं है कोई जरुरत
ABP News
Corona Vaccine: WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने ये बात कही है. WHO का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज उपलब्ध करने की बात कही है.
Corona Vaccine: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ताजा आंकड़ों के अनुसार फिलहाल दुनिया में कहीं भी कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की जरुरत नहीं है. WHO ने बुधवार को कहा कि सबसे पहले हमें दुनिया के गरीब देशों की आबादी को पूरी तरह वैक्सिनेट करने के बारे में सोचना चाहिए. इसके बाद ही अमीर देशों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के बारे में फैसला लेना चाहिए. WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, "कोविड-19 के ताजा आंकड़ों पर गौर करने के बाद हम इस बात को यकीन से कह सकते हैं कि फिलहाल बूस्टर डोज की कहीं भी जरुरत नहीं है. इसके लिए अभी और रीसर्च की जरुरत है."More Related News