Corona Vaccine की किल्लत पर केंद्र सरकार का जवाब, बताया- राज्यों के पास अभी भी 1.57 करोड़ डोज मौजूद
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 1.57 करोड़ से अधिक खुराक अब भी मौजूद है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के काम चल रहा है. लेकिन इस बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की किल्लत की शिकायत की है और सेंटर बंद कर दिए हैं. हालांकि इस बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीन की कमी पर जवाब दिया है और बताया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 1.57 करोड़ से अधिक खुराक अब भी मौजूद हैं. केंद्र ने अब तक मुफ्त और सीधे राज्य खरीद श्रेणियों के जरिए टीके की 23 करोड़ से अधिक खुराक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई है.More Related News