Corona Vaccination: वैक्सीन लगाने के मामले में भारत दुनिया में नंबर-1, जानें बाकी देशों का हाल
ABP News
Corona Vaccination: पिछले एक हफ्ते में भारत ने हर रोज 74.09 लाख वैक्सीन डोज लगाए हैं. वैक्सीन डोज को लेकर चीन जो दावा कर रहा है, उस पर दुनिया में कोई भी यकीन करने को तैयार नहीं है.
Corona Vaccination: भारत में तेजी के साथ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 31 अगस्त, 2021 तक भारत ने 65 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए. यह अमेरिका की कुल आबादी का दोगुना है. यानी भारत ने अकेले अब तक दो अमेरिका के बराबर वैक्सीन डोज लगाए हैं. पिछले एक हफ्ते में भारत ने हर रोज 74.09 लाख वैक्सीन डोज लगाए हैं. वैक्सीन डोज को लेकर चीन जो दावा कर रहा है, उस पर दुनिया में कोई भी यकीन करने को तैयार नहीं है. ऐसे में दुनिया में आज कोई भी देश इतनी तेजी से हर रोज वैक्सीन नहीं लगा रहा है, जितनी भारत लगा रहा है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर इजरायलहर दिन सबसे अधिक वैक्सीन लगाने के मामले में आज भारत पहले नंबर पर है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है. लेकिन यह भारत के 74.09 लाख हर दिन वैक्सीन लगाने के मुकाबले एक चौथाई से भी कम यानी हर रोज 17.04 लाख वैक्सीन डोज लगा रहा है. इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत कितनी तेजी से अपनी पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की दिशा में बढ़ रहा है.वैक्सीन लगाने में विश्व में भारत सबसे आगे है. भारत ने सबसे कम समय 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीनडोज लगाए. यह एक विश्व रिकॉर्ड है. इतने डोज देने में अमेरिका को 115 दिन और चीन को 119 दिन लग गए थे.27 अगस्त को भारत ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए. यह खुद में एक विश्व रिकॉर्ड है. दुनिया के किसी भी देश ने एक दिन में इतने वैक्सीन नहीं लगाए, जो न्यूजीलैंड की कुल आबादी को एक ही दिन में दो बार वैक्सीन लगाने से भी ज्यादा है. भारत ने अपने इस रिकॉर्ड को 5 दिनों के अंदर ही तोड़ दिया. 31 अगस्त को शाम 6 बजे तक 27 अगस्त के 1.09 करोड़ वैक्सीन डोज से अधिक डोज लगाए गए.More Related News