Corona Vaccination की रेस में अमेरिका-चीन से आगे निकला भारत, 85 दिन में पार किया 10 करोड़ का आंकड़ा
Zee News
भारत में 16 दिसंबर 2020 को कोरोना वैक्सीनेशन के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत हुई और सिर्फ 85 दिनों में 10 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. ये आंकड़ा अमेरिका और चीन जैसे देशों से काफी ज्यादा है.
नई दिल्ली: घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लोगों को बचाने के लिए भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन भारत ने इस रेस में अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए बताया, 'भारत में मात्र 85 दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं, जबकि अमेरिका (America) में सिर्फ 9.20 करोड़ और चीन (China) में 6.14 करोड़ खुराक ही दी गई हैं.' लिहाजा भारत ने सुपर पावर अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया है और खुद वैक्सीनेशन के मामले में सुपर पावर देश बन गया है.More Related News