Corona Recovery: कोरोना से रिकवरी के बाद भी बनी रहती हैं ये समस्याएं, ऐसे करें बचाव
ABP News
Covid: एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको इस संक्रमण से रिकवर होने के बाद भी कई प्रकार की सावधानियां बरतने की जरूरत है क्योंकि इसके कई लक्षण कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के भी 7-8 दिन बाद तक बने रहते हैं.
Coronavirus cases in World: विश्वभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसमें कोरोना के डेल्टा वेरिएंट और ओमिक्रोन वेरिएंट दोनों के ही केस भारी संख्या में देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इसके रिकवर होने के मामलों में भी पहले के मुकाबले काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है.
कोरोना एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको इस संक्रमण से रिकवर होने के बाद भी कई प्रकार की सावधानियां बरतने की जरूरत है क्योंकि इसके कई लक्षण कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के भी 7-8 दिन बाद तक बने रहते हैं. इस दौरान आपको थकान, लगातार खांसी, सांस की तकलीफ, ब्रेन फॉग और एंग्जाइटी आदि की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.