Corona: Maharashtra में Lockdown पर नहीं बन पाई सहमति, अब उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. विपक्षी बीजेपी के अलावा कांग्रेस के कई नेताओं ने भी लॉकडाउन (Lockdown) का विरोध किया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों पर कंट्रोल करने के लिए सर्वदलीय बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, अशोक चव्हाण, प्रवीण दरेकर, चंद्रकांत पाटील और एकनाथ शिंदे समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में बोलते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक हालात गंभीर हो सकते हैं. ऐसे में लॉकडाउन (Lockdown) के अलावा कोई दूसरा उपाय फिलहाल उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की इस चेन को ब्रेक करने की ज़रूरत है. इसके लिए सभी दलों को एक स्वर में फैसला लेना होगा.More Related News