Corona: Karnataka की राजधानी समेत इन शहरों में 11 दिन के Night Curfew का ऐलान, जानें क्या रहेगी टाइमिंग
Zee News
कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले खतरनाक ढंग से बढ़ने के कारण वहां नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. आंकड़ों पर ध्यान दें तो शुक्रवार को वहां कोविड-19 के 7,955 नए मामले आए और 46 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) समेत राज्य के कुछ जिलों में शनिवार रात से 11 दिन का कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगा दिया गया है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, रोगियों और यात्रियों को आवाजाही की अनुमति होगी. राज्य सरकार ने बेंगलुरु, मैसूरु, मंगलुरु, कलबुर्गी, बीदर, तुमकुरु और उडुपी-मणिपाल शहरों में 10 से 20 अप्रैल तक हर दिन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा की है. सरकार ने कहा कि इसके अलावा, अन्य प्रमुख शहरों और जिला मुख्यालयों में भी कर्फ्यू लागू होगा. रात में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की है.More Related News