Corona: Delhi में नहीं लगेगा Lockdown, मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने किया ऐलान
Zee News
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली में फिर लॉकडाउन लगने की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों को बड़ा दिलासा दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन तो दूर वीकेंड लॉकडाउन लगने की भी कोई संभावना नहीं है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जाएगा. हालांकि एक-दो दिन में कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) की चौथी लहर है. बीच में लोगों की ढिलाई की वजह से कोरोना ने दोबारा तेजी से बढ़ना शुरू कर दिया है, जिसे लेकर सरकार सतर्क है और तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है. दिल्ली में लॉकडाउन के सवाल पर सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने साफ कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा. यहां तक कि वीकेंड लॉकडाउन की भी संभावना नहीं है. हालांकि 1-2 दिन में दिल्ली में और पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी.More Related News