Corona: बच्चों पर होगा Covovax Vaccine का ट्रायल, सीरम इंस्टीट्यूट जल्द मांगेगा DCGI से मंजूरी
Zee News
अदार पूनावाला ने एक ट्वीट किया, ‘पुणे में हमारे प्लाटं में इस सप्ताह निर्मित किए जा रहे कोवोवैक्स (नोवावैक्स द्वारा विकसित) की पहली खेप देखने के लिए उत्साहित हूं.'
पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) जल्द ही ड्रग कंट्रोलर और जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के यहां बच्चों पर Covovax Covid-19 Vaccine के क्लिनिकल ट्रायल की परमीशन के लिए एप्लाई करेगा. Covovax अमेरिका स्थित Novavax Inc द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन का इंडियन वर्जन है और इसका निर्माण भारत में पुणे स्थित SII द्वारा किया जा रहा है. Covovax सीरम द्वारा बनाया जा रहा दूसरा टीका है, पहला ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका COVID वैक्सीन है, जिसे भारत में SII द्वारा बनाए गए 'कोविशील्ड' के तौर पर जाना जाता है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा था कि नोवावैक्स इंक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके कोवोवैक्स की पहली खेप का उत्पादन एसआईआई की पुणे लैब में किया जा रहा है.More Related News