Corona: पैसे की कमी पड़ी भारी, बंद हो गया मुंबई का Hyatt Regency होटल
Zee News
हयात होटल कॉरपोरेशन पर भी कोरोना की मार भारी पड़ी है. पैसे की कमी की वजह से कंपनी ने मुंबई के हयात रीजेंसी होटल (Hyatt Regency Mumbai) को अगले आदेश तक परिचालन के लिए बंद कर दिया है.
नई दिल्ली: हयात होटल कॉरपोरेशन ने मुंबई के हयात रीजेंसी होटल (Hyatt Regency Mumbai) को अगले आदेश तक परिचालन के लिए बंद कर दिया है. इसके चलते पर्यटकों को फिलहाल वहां ठहरने की सुविधा नहीं मिल पाएगी. हयात रीजेंसी होटल के उपाध्यक्ष और भारत में उसके प्रमुख सुंजय शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हयात रीजेंसी मुंबई (Hyatt Regency Mumbai) के स्वामित्व का अधिकार एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड के पास था. कंपनी ने होटल के परिचालन को बनाए रखने के लिए आवश्यक धनराशि नहीं दी. जिसकी वजह से हयात रीजेंसी मुंबई के सभी कामकाज को अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला किया गया है.’More Related News