Corona: पहली और दूसरी लहर में रहा बड़ा फर्क, ICMR की स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे
Zee News
कोरोना की पहली लहर (Covid First Wave) और कोरोना की दूसरी (Covid Second Wave) में तुलना की गई है. तुलना में दोनों के बीच में कुछ बड़े फर्क सामने आए हैं.
नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), एम्स (AIIMS) और नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर का आंकलन किया है. दोनों के बीच में कुछ बड़े फर्क सामने आए हैं. सर्वे Indian Journal of Medical Research में छपा है. यह आंकलन 18961 मरीजों पर किया गया जिसमें से पहली लहर के 12059 मरीज थे और दूसरी लहर के 6903 मरीज हैं. यह देखा गया कि दूसरी लहर में चपेट में आने वाले लोगों की औसत उम्र पहली लहर के मुकाबले काफी कम थी दूसरी लहर में 48.7 उम्र के लोग चपेट में हैं जबकि पहली लहर में यह आयु लगभग 51 वर्ष थी. हालांकि दोनों ही लहर में 70% मरीज 40 वर्ष की उम्र से ज्यादा के थे दूसरी लहर में पुरुषों की संख्या पहली लहर के मुकाबले थोड़ी सी कम रही. दूसरी लहर में 63.7% पुरुष चपेट में आए जबकि पहली लहर में 65.4% पुरुष कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आए थे.More Related News