Corona की दूसरी लहर में 1 करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, नई नौकरी मिलने में लग जाएगा एक साल!
Zee News
Coronavirus Unemployment: कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से बेरोजगारी के मोर्चे पर बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.
नई दिल्ली: Coronavirus Unemployment: कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से बेरोजगारी के मोर्चे पर बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी CMIE के ताजा आंकड़े बताते हैं कि दूसरी लहर में 1 करोड़ देशवासियों ने अपना रोजगार खो दिया है, निजी थिंक टैंक CMIE का अनुमान है कि मई अंत तक बेरोजगारी दर 12 परसेंट के करीब रह सकती है, जबकि आपको याद होगा कि अप्रैल में बेरोजगारी दर 8 परसेंट रही थी. CMIE की ओर से जो आंकड़े आए हैं वो काफी डराने वाले हैं. इसमें कई ऐसे अनुमान हैं जो अगर सही साबित हुए तो बेरोजगारी को लेकर नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी, जिसको पटरी पर आने में काफी वक्त लग सकता है. CMIE के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि दूसरी लहर में बेरोजगारी की सबसे ज्यादा मार शहरों पर पड़ी है, यहां 14.73 परसेंट लोग बेरोजगार हुए हैं जबकि मई में ग्रामीण बेरोजगारी 10.63 परसेंट रहने का अनुमान है. साल 2020 में जब कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था, तब मई में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड 23.5% तक पहुंच गई थी. यानी इस बार के अनुमान से करीब दोगुना बेरोजगारी दर थी.More Related News