Corona काल में Karnataka सरकार की बड़ी घोषणा, दिया 1,250 करोड़ रुपये का Relief Package
Zee News
कोरोना महामारी का बुरा प्रकोप झेल रहे कर्नाटक राज्य की सरकार ने 1,250 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज का ऐलान किया है. इसके तहत लोगों के खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे.
बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे कर्नाटक (Karnataka) के लोगों को मदद देने के लिए मुख्यमंत्री बी.एस. येद्दियुरप्पा (B.S.Yediyurappa) ने 1,250 करोड़ रुपये का वित्तीय सहायता पैकेज (Relief Package) देने की घोषणा की है. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कर्नाटक के सीएम ने अलग-अलग तबकों की मदद के लिए इस सहायता पैकेज का एलान किया. इसके तहत ऑटो टैक्सी ड्राइवर, फिल्म लाइन वर्कर्स, फुटपाथ पर सब्जी-फूल बेचने वालों आदि को सीधे नकद सहायता देने की घोषणा की. इसमें साथ ही पहले टीकाकरण कराने की सुविधा देने के लिए टीचर्स, लाइनमैन, सिलेण्डर डिलेवरी करने वालों फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने की बात की. - कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ऑटो टैक्सी चालकों को 3 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देगी.More Related News