Coocaa का नया स्मार्ट टीवी लॉन्च, Xiaomi Mi TV को देगा टक्कर, कीमत सिर्फ 12,999 रुपये
Zee News
Coocaa की नई एलईडी टीवी Mi की 4A Pro को टक्कर दे रही है. इस टीवी की कीमत 14,999 रुपये है. Coocaa की S3U Pro टीवी में कंपनी 1366x768 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 32 इंच का डायरेक्ट व्यू एलईडी पैनल ऑफर कर रही है.
नई दिल्ली: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में अगर आप भी एक नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए मार्केट में एक नया ऑप्शन आ गया है. चीन की टेक कंपनी Coocaa ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी S3U Pro लॉन्च कर दिया है. 32 इंच के डिस्प्ले साइज वाले इस टीवी की कीमत 14,999 रुपये है. हालांकि एक ऑफर के तहत कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को आप फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट पर 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि इस टीवी को यूजर 4 से 6 सितंबर के बीच 12,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर ऑर्डर कर सकते हैं. Coocaa के इस नए स्मार्ट टीवी की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी के Mi LED TV 4A Pro से है. शाओमी के इस टीवी की कीमत अभी 16,999 रुपये है.