Complaints के बाद CoWIN Portal में हुए बड़े बदलाव, अब Digital Security Code के बिना नहीं होगा Vaccination
Zee News
कोविन पोर्टल पर किए गए बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव है डिजीटल कोड फीचर. अब रजिस्ट्रेशन के समय यूजर के मोबाइल पर एक 4 अंकों का डिजिटल सिक्योरिटी कोड (Digital Security Code) आएगा, जिसे उसे संभालकर रखना होगा. वैक्सीनेशन के बाद यह कोड वैक्सीनेटर को देना होगा.
नई दिल्ली: एक तरफ जहां लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं, वैक्सीन की कमी और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी दिक्कतों ने लोगों को परेशान कर दिया है. हालांकि, सरकार दोनों ही मोर्चों पर व्यवस्था दुरुस्त करने में पूरी शिद्दत से लगी है. इसी क्रम में कोविन पोर्टल (CoWIN Portal) में अहम बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के जरिए कुछ खामियों को दूर किया गया है, साथ ही कुछ ऐसी सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं, जिससे पंजीकरण को आसान बनाया जा सके. A new Security Feature added to CoWIN digital platform “4 digit security code” to Minimise Errors for ONLINE bookings/appointments operational from 8thMay 2021. सरकार ने एक मई से 18+ वालों का टीकाकरण (Vaccination) शुरू कर दिया है. इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. हालांकि, तभी से तमाम तरह की परेशानियां भी देखने को मिली है. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी इन परेशानियों का खुलकर जिक्र किया है. इसे ध्यान में रखते हुए अब सरकार ने कोविन पोर्टल में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.More Related News