Coal Scam केस में ED की बड़ी कार्रवाई, TMC सांसद Abhishek Banerjee के करीबियों की संपत्ति अटैच
Zee News
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उनके करीबी रहे विनय मिश्रा की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है.
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ED ने कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) और उसके भाई विकास मिश्रा की 6 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है. सूत्रों के मुताबिक ED इससे पहले भी 165 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है. विकास मिश्रा और अशोक मिश्रा को ED गिरफ़्तार कर चुकी है. वहीं विकास मिश्रा (Vinay Mishra) का भाई और TMC यूथ विंग का महासचिव विनय मिश्रा देश से फ़रार हो चुका है. कोलकाता की अदालत में विनय मिश्रा ने बताया कि अब वह Vanuatu की नागरिकता ले चुका है. विनय मिश्रा कोयला घोटाले के साथ ही बांग्लादेश से पशुओं की तस्करी में भी शामिल रहा है.More Related News