CM शिवराज ने खोला पिटारा, बोले- 2023 तक हर घर में पहुंचेगा शुद्ध पानी, सामान्य वर्ग आयोग बनाएंगे
Zee News
कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी, हमने उसे फिर से शुरू किया है. सीएम ने कहा कि गरीब प्रतिभाशाली बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस प्रदेश सरकार भरेगी.
संजय लोहानी/सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि वर्ष 2023 तक हर हाल में शिवराजपुर में बरगी बांधा का पानी लेकर आएंगे. इतना ही शिवराजपुर में बिजली का सब-स्टेशन बनाया जाएगा, इससे बिजली बनेगी और लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी. सीएम ने कहा कि गांवों में नल-जल योजना के तहत हर घर में टोटी वाला नल लगाकर जनता को शुद्ध पानी देंगे. वहीं सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि राशन माफिया छोड़े नहीं जाएंगे. गरीबों को मिलने वाले राशन में अगर हेर-फेर हुई तो छोड़ूंगा नहीं. प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे इस बात कि खुशी है कि अकेले रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये गेहूं और 150 करोड़ की धान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है. अगल तीन साल में इस क्षेत्र में हर घर में नल का पानी पहुंचाया जाएगा.More Related News