CM योगी ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवार को दी आर्थिक मदद, कही ये बात
Zee News
सीएम योगी ने कहा कि मीडिया से प्राप्त होने वाले समाचारों से राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाने में सहायता मिली है. हम और हमारी सरकार पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ी है.
लखनऊ: कोरोना काल ने यूपी समेत पूरे देश में खूब कहर बरपाया. कोरोना संक्रमण के चलते कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस दौरान कई पत्रकार भी अपना फर्ज निभाते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए. ऐसे में शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को बड़ा सहारा दिया है. आज लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टीवी के संपादक रजत शर्मा भी मौजूद थे. 50 पत्रकारों ने गंवाई अपनी जान आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते 50 पत्रकारों ने अपनी जान गंवा दी. इसमें साल 2020 में 14 और 2021 में 36 पत्रकारों की मौत हुई है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन 50 पत्रकारों के परिवार के दर्द पर मरहम लगाया. उनके परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा.More Related News